प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग दिवस मनाने के लिए जारी है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस कार्यक्रम की  तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बात हो रही है कि 18 और 19 जून को एफआरआई के कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल तय की गई है। योग दिवस 21 जून को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इसे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी कहते हैं। इस बार यह कार्यक्रम देहरादून में होगा। जहाँ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग करेंगे। 
  आप भी पीएम मोदी के साथ योग कर सकते हैं पर उसके लिए आपको पहले से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। जिसके लिए  उत्तराखंड ऑफिशियल ई-गेट पास पोर्टल’ रजिस्ट्रेशन करना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के आपको इस जगह एंट्री नहीं मिलेगी। इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार का आंकड़ा पार होने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। मेल पर आए पास का प्रिंटआउट लेकर आपको एफआरआई गेट पर जाना होगा, जहां क्यूआर कोड से चेकिंग के बाद आपको एंट्री मिल जाएगी। ध्यान रहे कि एफआरआई गेट पर सुबह 5 बजे से पहले आपको पहुंचना पड़ेगा और इस तरह आप पीएम मोदी के साथ योग करने का मौका मिलेगा।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की शनिवार को हुई बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में कहा गया कि अगर बारिश होती है तो उस स्थिति में वर्षा योग होगा। लेकिन योग हर हाल में किया जाएगा। वैसे मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार कम हैं। फिर भी सावधानी बरततें हुए सारे इंतजाम किए जाएगें। योग मैट के साथ शू बैग और वाटर प्रूफ मोबाइल पाउच का इंतजाम होगा।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here