pic credit: google
वैसे तो क्रिकेट के मैदान में जब भी कोई खेल खेला जाता है तो हर दिन कोई नया रिकॉर्ड बन जाता है | लेकिन कभी कभी कुछ रिकार्ड्स ऐसे भी होते है जिनके बारे में पहले कोई नहीं सोचता है वह तो बस खेलते खेलते बन जाते है |
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की एकदिवसीय श्रंखला खेली जा रही है कल 19 जून 2018 के पहले तक इस सिरीज के 2 मैच खेले जा चुके थे और दोनों में ही इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी | अब बारी थी सिरीज के तीसरे व् ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाली स्थिति के मैच की | इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया | आपको हम बता दे की प्रतिबन्ध के चलते ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ इस सीरीज में नहीं खेल रहे है | वह दोनों खिलाडी बाल टेम्पेरिंग के दोषी पाए गए थे |
इंग्लैंड ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
मैच शुरू होते ही इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैसन रॉय और जॉनी बैरिस्टो मैदान पर आए और धुंआधार बैटिंग शुरू कर दी उन दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 19.3 ओवर में 159 रनों की साझेदारी की | इंग्लैंड का पहला विकेट जैसन रॉय के रूप में गिरा, डी अर्शी शार्ट के अच्छे थ्रो ने उन्हें रन आउट कर दिया | आउट होने से पहले जैसन रॉय ने 61 गेंदों में धुंआधार 82 रन बनाये | इसके बाद क्रीज़ पर आये अलेक्स हेल्स उन्होंने बैरिस्टो के साथ मिलकर टीम का स्कोर महज 34 ओवरो में 335 रन के पार पहुंचा दिया | इंग्लैंड का दूसरा विकेट बैरिस्टो के रूप में गिरा उन्होंने आउट होने से पहले 92 गेंदों में 139 रनों की पारी खेली और ऐश्टन अगर का शिकार बने | दूसरी तरफ से अलेक्स हेल्स ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे और उन्होंने आउट होने से पहले 92 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली और रिचर्डसन का शिकार बने | उनके अलावा कप्तान मॉर्गन ने भी धमाकेदार बैटिंग की और महज 30 गेंदों में 67 रनों की पारी खेल नाबाद रहे | निर्धारित 50 ओवेरो में इंग्लैंड ने 481 रन बनाये इस पारी में उनके 6 विकेट भी गिरे |
481 रन 50 ओवर में यह एक विश्व रिकॉर्ड है इससे पहले का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था जब उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 444 रन बनाये थे | 481 रन बनाकर इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोडा | इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना और यह अनचाहा रिकॉर्ड है ऑस्ट्रेलिया का निश्चित तौर पर कोई भी टीम यह रिकॉर्ड देखना नहीं चाहेगी | इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को अबतक के अपनी रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार देखने को मिली |
ऑस्ट्रेलिया की पारी महज 239 रनों पर सिमटी, और बन गया अनचाहा रिकॉर्ड
481 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और एक के बाद एक विकेट गवाने की वजह से महज 37 ओवर में पूरी टीम पवेलियन जा चुकी थी | ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेड व् स्टिनिस ने क्रमशः 51 व् 44 रन बनाये | उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज मैच मे छाप छोड़ने में नाकाम रहा और ऑस्ट्रेलिया को अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा | इंग्लैंड के 481 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 239 रन ही बना सकी और 242 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा |
इंग्लैंड टीम है इस वक़्त प्रचंड फॉर्म में
गैरतलब है की इंग्लैंड टीम 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और बात यदि एकदिवसीय क्रिकेट की करे तो इस फॉर्मेट में तो इंग्लैंड टीम अलग ही फॉर्म में नजर आई है | फिर चाहे वो 2015 के बाद सबसे अधिक बार 300 रनों का आकडा पार करने का रिकॉर्ड हो या फिर एक पारी में सर्वाधिक 481 रन बनाने का रिकॉर्ड | इंग्लैंड की इस टीम में एक से बढ़के एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो अच्छे से अच्छे गेंदबाज का पसीना छुटा सकते हैं और देखने को भी कुछ ऐसा ही मिल रहा है | इंग्लैंड टीम के अलेक्स हेल्स को इनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया |