ICC ने दी जानकारी WTC के तहत भारत खेलेगा कुल 6 सीरीज में 18 मुकाबले

pic credit: google

बुधवार को हुई ICC की बैठक में अगले पांच साल के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की सूचना दी गई | ICC ने बताया की WTC के तहत भारत वेस्टइंडीज का दौरा करेगा जहाँ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे, तीन T20 मैच खेलेगा | ICC ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 जुलाई 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक चलने वाली टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में शीर्ष की 9 टीमें भाग लेंगी | वेस्टइंडीज के साथ सीरीज 2019 के विश्व कप के बाद खेली जायेगी | विश्व चैंपियनशिप का अगला मुकाबला दक्षिड अफ्रीका से होगा जिसमे भारत तीन टेस्ट मैचो की मेजबानी करेगा |

और भारत इस वर्ष के अंत में वेस्टइंडीज की मेजबानी भी करेगा, जिसमे 4 टेस्ट, 5 वनडे, व् 3 T20 भी खेले जायेंगे | WTC में भारत का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश से होगा जिसमे बांग्लादेश दो टेस्ट और तीन T20 खेलने के लिए भारत आएगा | इसके बाद भारत न्यूजीलैंड में दो टेस्ट व् ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट जाके खेलेगा | भारत का अगला मुकाबला भारत की ही सरजमी पर होगा जब इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचो की सिरीज के लिए भारत का दौरा करेगा |

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की भारत WTC में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं खेलेगा हालाँकि यदि यह दोनों टीमें फाइनल में पहुचने में कामयाब रहीं तो इनके बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है | WTC में भारत कुल 18 मुकाबले खेलगा जिसमे से 12 मुकाबले उसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व् साउथ अफ्रीका के साथ खेलने हैं |



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here