टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज बुधवार को एजबेस्टन में खेला जाएगा। दोनों देशों के लिए यह सीरीज का पहला मुकाबला काफी अहम है। जबकि तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शनिवार को जबकि पांचवां टेस्ट मैच ओवल में शुक्रवार को शुरू होगा। टीम इंडिया और इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरेगा तो इतिहास रचा जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड का 1000वां टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली टीम होगी।
बता दे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कोई भी देश इस आंकड़ें को हासिल नहीं कर पाया है और जो रूट की टीम इस मैच को जीतकर अपनी खुशी को दोगुनी करना चाहेगी। दूसरी तरफ विराट कोहली के जांबाज इंग्लैंड की पार्टी को बिगाड़ने के इरादे से मोर्चा संभालेंगे।
इंग्लैंड और भारत के बीच अभी तक कुल 117 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच जून 1932 में खेला गया था। से इंग्लैंड 43 मैच जीतने में सफल रहा और भारत के हिस्से 25 में जीत आई है। घर में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं भारत के हिस्से छह मैचों जीत आई है। 21 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
अभी तक खेले 999वें टेस्ट मुकाबलों में से फिरंगी टीम ने 357 मैच जीते हैं जबकि 297 में उसे हार मिली है और 345 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 1877 में खेला था। इंग्लैंड ने सिर्फ एजबेस्टन में ही अभी तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 27 में उसे जीत मिली है जबकि आठ में हार और 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने पहला मई 1902 में खेला था। भारत और इंग्लैंड के बीच छह टेस्ट मैच हुए हैं, जहां इंग्लैंड पांच मैच अपने नाम करने में सफल रहा है, जबकि एक ड्रॉ रहा।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। मगर ऑस्ट्रेलिया अभी तक 812 टेस्ट मैच ही खेल पाया है। कंगारू टीम ने 383 मैच जीते और 219 मैच हारे। उसके 208 मैच ड्रॉ और 2 मैच टाई रहे। इस तरह उसका सफलता का प्रतिशत 47.16 रहा। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेलने वाला सबसे सफल देश है।
यह हैं वो देश जिन्होंने खेले हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच-
भारत ने अभी तक 522 टेस्ट मैच खेले, इनमें से उसने 145 मैच जीते जबकि 160 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी।
इस तरह भारत की सफलता का प्रतिशत 27.77 रहा।
1. इंग्लैंड- 999 टेस्ट (1877-2018)
2. ऑस्ट्रेलिया- 812 टेस्ट (1877-2018)
3. वेस्टइंडीज- 535 टेस्ट (1928-2018)
4. भारत- 522 टेस्ट (1932-2018)
5. द. अफ्रीका- 427 टेस्ट (1889-2018)