भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 285 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों में कप्तान जो रूट(80) और जॉनी बेयर्स्टो(70) के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कीटन जेनिंग्स(42) और डेब्युटेंट सैम कुरैन(24) थोड़ा संघर्ष करने में सफल हुए।
पहले दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरैन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जेम्स एंडरसन ने अभी खाता खोला ही नहीं हैं। इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 216 रन बनाकर बहुत अच्छी स्थिति में थी लेकिन अश्विन (60 रन पर चार विकेट) ने इसके बाद नियमित अंतराल पर भारत को सफलताएं दिलाई। शमी ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड के नाम रहा पहला सत्र
खेल का पहला सत्र इंग्लैंड के नाम रहा, लंच तक 28 ओवर के खेल में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे। लेच तक जो रूट 31* और कीटन जेनिंग्स 38* रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने आई एलेस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स की जोड़ी ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन नौवें ओवर में अश्विन ने कुक को बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया। वो केवल 13 रन बना सके। कुक के आउट होने के बाद कप्तान जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे। इसके बाद इंग्लैंड ने 17वें ओवर में रूट के चौके के साथ पचास रन पूरे किए। पहला विकेट गंवाने के बाद कुक और जेनिंग्स की जोड़ी ने इंग्लैंड को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 94 गेंद में 50 रन पूरे किए।
बता दे भारत ने 11 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। लेकिन पिछले इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली बल्लेबाज बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनके सामने यह सीरीज जीतने के साथ ही साथ अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब को करारा जवाब देने की दोहरी चुनौती है।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें ।
भारत: मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
इंग्लैंड: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट (कैप्टन), डेविड मलान, जॉनी बेयर्स्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कुरैन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन