ओडिशा .यह भयावह तस्वीर जो साबित करती हैं कि देश की सरकारें कितने बेकार हैं वो सिर्फ और सिर्फ आम जनता का खून पी रही हैं, बुनियादी तौर पर जन जरूरतों की लिए कोई काम नहीँ कर रही हैं। सिर्फ राजनीत की गद्दी पर बैठ कर देश की छवि ख़राब करने और देश को खोखला करने में लगी हुई हैं।
ये जो एक गरीबी और लाचारी की तस्वीर आपको दिख रही है वह ओडिशा के बौद्ध जिले की है। इस तस्वीर को सबसे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ओडिशा के बौध जिला महासचिव और जिला परिषद सदस्य अबकाश साहू ने साझा की।
अबकाश साहू ने बताया। घटना ओडिशा के बौध जिले करुसनापल्ली गांव के पंचायत ब्रम्हानपल्ली और ब्लॉक कंटमाल की है। यह गांव ओडिशा विधानसभा के स्पीकर प्रदीप कुमार अमाट का भी गांव है। ओडिशा सराकर के पूर्व वित्त मंत्री और विधानसभा के मौजूदा स्पीकर प्रदीप कुमार अमाट बौद्ध विधानसभा सीट से चार बार से विधायक हैं।
इस फोटो में दिख रही औरत मर चुकी है और उसे जिस आदमी ने साईकिल पर लादा हुआ है वह उसका जेठ है यानी वह उसके भाई की पत्नी है। महिला की मौत डायरिया से हुई है। तस्वीर में दिख रहे आदमी की पत्नी और उसके भाई की बीवी एक साथ डायरिया पीड़ित होने पर एक साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। ईलाज के दौरान भाई की पत्नी की मौत हो गयी, जबकि साईकिल चालक की पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस तरह से लाश को ले जाने पर मजबूर क्या ये द्रश्य किसी को दिखा नहीँ ?
इस व्यवस्था की अमानवीयता की यह तस्वीर साबित करती है कि ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पूरे तौर पर जनविरोधी हो चुकी है।