PNB फ्रॉड में नीरव मोदी के साथ आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी एंटीगुआ में है, CBI प्रत्यर्पण में जुटी

नई दिल्ली: एंटीगुआ प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि भारत में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी  मेहुल चोकसी उनके देश में है। बता दे मेहुल चोकसी को कथित तौर पर भारत में 2 अरब डालर के घोटाले का मास्टरमाइंड माना गया है। वह नीरव मोदी का मामा है। वहां की अथॉरिटी सिटीजनशिप बाइ इन्वेस्टमेंट ने ये जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि उसके प्रत्यर्पन के लिये जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर भी सरकार ने लंदन में भारतीय हाई कमीशन को कहा है।

बता दे  चौकसी ने मई 2017 में एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करने के लिए अर्जी दी थी। इस बारे में एंटीगुआ सरकार ने कहा है कि चौकसी को नागरिकता देने के लिए भारत की पुलिस ने क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिया था। विदेश मंत्रालय के मुंबई स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस ने भी मंजूरी दी थी। साथ ही कहा हमें चौकसी के खिलाफ ऐसी कोई भी सूचना नहीं दी गई थी जो उसे वीजा या नागरिकता देने के खिलाफ हो। भारत के किसी व्यक्ति या संस्थान ने उसके खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी।

अधिकारियों ने कहा कि इस बात की पुष्टि के बाद एजेंसी विदेश मंत्रालय के जरिये प्रत्यर्पण अनुरोध भेज सकती है। जांच एजेंसी ‘रेड कार्नर नोटिस’ का इंतजार नहीं करेगी क्योंकि आवेदन अब भी इंटरपोल के पास लंबित है।

PNB घोटाले में नीरव के साथ चौकसी भी आरोपी : 13 हजार करोड़ से ज्यादा के पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के साथ मेहुल चौकसी भी आरोपी है। उसी ने फर्जीवाड़े की पूरी प्लानिंग की और आयात-निर्यात की आड़ में रकम का हेर-फेर किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की विशेष अदालत में दाखिल अपनी चार्जशीट में इन आरोपों का जिक्र किया है। चार्जशीट के मुताबिक, रकम के हेर-फेर में जिन कंपनियों का इस्तेमाल किया गया, उनके डायरेक्टर और पार्टनर डमी की तरह थे। सारे फैसले चौकसी लेता था।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here