बॉलीवुड़ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। बता दे सोनाली ने खुद ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर की थी। सोनाली बेंद्रे से मिलने और उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए उनके दोस्त ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे।
साथ ही सोनाली ने अपनी खास दोस्त गायत्री ओबरॉय, सुजैन खान और ऋतिक रोशन के साथ फ्रेंडशिप डे सेलीब्रेट किया। सेलीब्रेशन की एक फोटो भी सोनाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में सोनाली बाल्ड नजर आ रही हैं ।
बता दे सोनाली बेंद्रे ने अपना सिर मुंडवा लिया है । पिछले दिनों भी सोनाली की अपने बेटे रणवीर के साथ एक फोटो शेयर की थी। तब सोनाली ने ब्वॉयकट बाल करवाए थे। सोनाली ने फोटो शेयर करते हुए उसका क्रेडिट ऋतिक रोशन को दिया। साथ ही सोनाली ने अपने दोस्तों के लिए एक इमोशनल लेटर भी लिखा। सोनाली लिखती हैं, 'यह मैं हूं और यह लम्हा मेरी जिंदगी के लिए सबसे खास है।'
अब मैं हर छोटे से छोटे लम्हें को भी खुलकर जीने की कोशिश करती हूं। मुझे मालूम है कि बेशक यह समय तकलीफ भरा है लेकिन मैं उसे वैसे ही जी रही हूं जैसे जीना चाहती हूं। मैं अपने इन दोस्तों का शुक्रिया करना चाहती हूं जो यहां मुझसे मिलने आए।'