Happy Birthday: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने दिया तोहफा, `हेलीकॉप्टर ईला`

बॉलीवुड एक्ट्रेस  काजोल के जन्मदिन पर उनके पति अजय देवगन ने एक और तोहफा दिया है। काजोल आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 5 अगस्त को काजोल जन्मदिन के मौके पर काजोल की अपकमिंग फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसके डायरेक्टर प्रदीप सरकार हैं।

ढाई मिनट का यह ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प है और काजोल इसमें बिल्कुल हटके अंदाज में दिखाई दे रही हैं. हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल ने सिंगल मदर का किरदार निभाया है। ट्रेलर में काजोल बिंदास अंदाज नजर में आती हैं जो अपने बेटे के साथ उसी की कॉलेज में आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेती हैं। काजोल के बेटे का किरदार एक्टर रिद्धि सेन ने निभाया है।

यह कहानी आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कगाडो पर बनी ये फिल्म एक सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधार‍ित है. फिल्म के ट्रेलर में काजोल अपने बेटे के साथ पूरी लाइफ जीते नजर आ रही हैं।​ लेकिन जब वही बेटा बड़ा हो जाता है तो एक मुकाम पर उसे मां का प्यार घुटन लगने लग जाता है।​ इस फिल्म में काजोल के साथ उनके बेटे का किरदार र‍िद्धी सेन अदा कर रहे हैं। इस फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम किरदार में हैं।

 

 



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here