BJP विधायक ने एक फिर से दिया विवादित बयान मुस्लिम आप विधायक को कहा आतंकवादी। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओ पी शर्मा यानी ओम प्रकाश शर्मा ने आज विधानसभा सदन में aap विधायक अमनतुल्लाह खान को कहा तू चुप बैठ आतंकवादी। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में बहस के दौरान कई आपत्तिजनक शब्द कहे।
विधानसभा से बीजेपी विधायक शर्मा सदन में बिजली-पानी और नाले की समस्या के पर बोल रहे थे। जब इस पर अमनततुल्ला खान ने अचानक टोकना शुरू कर दिया तो ओपी शर्मा ने ने अमानत से कहा कि आतंकवादी की तरह बात मत करो। उन्होंने कई बार यह बात दोहराई और उसके बाद सदन से बाहर चले गए। विधानसभा में उनके इस बयान के बाद हंगामा हो गया। स्पीकर ने इस शब्द को विलोपित करने के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया।
SHOCKING
— AAP Ka Mehta (@DaaruBaazMehta) August 6, 2018
BJP MLA O P SHARMA calls AAP MLA @KhanAmanatullah a "Terrorist" just because of his Religion and His Surname is Khan?
Such Communal Agenda of dividing India on basis of Religion is what BJP's Politics is about. pic.twitter.com/ijVnAQm2Gj
जिसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बयान पर आपत्ति जताई और कहा-
"दुर्भाग्यवश इस देश में और यहाँ विपक्ष में ऐसे लोग बैठे है जो बात को यहाँ तक लाना चाहते है की मुसलमान का मतलब आतंकवादी ही होता है!
— AAP (@AamAadmiParty) August 6, 2018
इस सदन में ये बर्दाश्त नहीं होगा और बीजेपी विधायक को इस पर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए" - @msisodia pic.twitter.com/evuvlfBNAQ
वही दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा-
भाजपा विधायक को देखिए-शर्मनाक
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2018
भाजपा भारत को हिंदू मुसलमान में बाँटना चाहती है
यही पाकिस्तान चाहता है। भाजपा पाक के मंसूबे पूरे कर रही है
मोदी जी नवाज़ शरीफ़ से मिलने पाक क्यों गए, ISI को पठानकोट में जाँच के लिए क्यों बुलाया? भाजपा और पाकियों के क्या गुपचुप रिश्ते हैं? https://t.co/n5cnEqZ7Kf
आपको बता दे इससे पहले विधायक ओपी शर्मा ने आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ अशोभनीय भाषा का उपयोग करते हुए कहा था- कि विधानसभा में जिन जगहों पर नशामुक्ति की बात कर रही थी उस सम्बन्ध में मैंने इतना ही कहा था कि अलका तो वहां घूमती रहती हैं, इसमें गलत क्या है।