फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार से बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुके रणवीर सिंह की अब अगली आने वाली फिल्म अनाउंस हो चुकी है। बात दे इस बार रणवीर सिंह, औरंगजेब के किरदार में नज़र आएंगे। गुरुवार को करन जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म 'तख़्त' के बारे में जानकारी दी।
इस आगामी फिल्म की कास्ट के बारे में करन ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नज़र आने वाले हैं। जिनमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, विकी कौशल, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे सुपरस्टार मौजूद रहेंगे। यह फिल्म मुगलों की कहानी बयान करेगी जोकि भारत के इतिहास से जुड़ी हुई है। फिल्म तख़्त के बारे में करन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तख़्त प्यार के लिए हुए युद्ध की कहानी है।
An incredible story embedded in history...
— Karan Johar (@karanjohar) August 9, 2018
An epic battle for the majestic Mughal throne...
A story of a family, of ambition, of greed, of betrayal, of love & of succession...
TAKHT is about WAR for LOVE....@dharmamovies @apoorvamehta18 pic.twitter.com/BQg6SvdFfb
खबरों के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी जोकि राजस्थान और गुजरात की अलग अलग लोकेशंस पर शूट की जाएगी. फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी।
The Screenplay is by SUMIT ROY! Dialogues by HUSSAIN HAIDRY,SUMIT ROY! And thanks to @NotSoSnob for bringing these talents to us at @DharmaMovies ! An exciting journey ahead....WRITERS are the heartbeat and soul of a film! These gentlemen lead all the way.... pic.twitter.com/hyTucBmKaG
— Karan Johar (@karanjohar) August 9, 2018