क्रिएटिव अड्डा के कार्यक्रम "बातें" का पहला पोस्टर डीएवी कॉलेज में रिलीज़

मशहूर कवयित्री श्वेता सिंह एवम शायर विक्रम बुमराह करेंगे भावी कार्यक्रम में शिरकत।

क्रिएटिव अड्डा द्वारा 18 अगस्त को करवाए जाने वाले कार्यक्रम "बातें" का पोस्टर डीएवी कॉलेज में रिलीज किया गया। इस पोस्टर को डीएवी कॉलेज के ही पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी मोहन एवम अन्य प्रोफसर साहिबान द्वारा रिलीज़ किया गया। 

गौरतलब है कि क्रिएटिव अड्डा की टीम द्वारा 18 अगस्त को सायं 3 से 5 बजे चा-शा कैफ़े में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस इवेंट में दिल्ली की मशहूर कवियत्री श्वेता सिंह शिरकत करेंगी, जोकि कई नामचीन कलाकारों के साथ मंच सांझा कर चुकी हैं। इस के इलावा मुंबई से मशहूर शायर बिक्रम बुमराह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। श्री विक्रम बुमराह कई बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी चुके हैं एवम बड्डीबिट्स जैसे मशहूर पेज पर उनकी बहुत सारी वीडियो उपलब्ध हैं।

इस इवेंट के पहला पोस्टर रिलीज़ के मौके पर डीएवी कॉलेज के पत्रकारिता और जन संचार विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी मोहन ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन हमारे ही विभाग के विद्यार्थियों द्वारा करवाया जा रहा है । यह बहुत ही सराहनीय बात है कि हमारे विभाग के विद्यार्थी कुछ नया लेकर आ रहे है । पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को ऐसे प्रोग्राम में भी रुचि रखनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों का मनोबल बढ़े। विभाग द्वारा सदैव कॉलेज में तो विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाते हैं, साथ ही साथ विद्यार्थियों को इतना सशक्त और आत्मविश्वासी बनाया जाता है कि वो कॉलेज के बाहर भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर सके।

इस मौके पर विभाग के प्रोफेसर जेवी महाजन भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा इतने बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन करना बहुत ही प्रशंसनीय है और विद्यार्थियों को इनमें हिस्सा भी लेना चाहिए। इन विद्यार्थियों की यह मेहनत अन्य विद्यार्थियों को भी कुछ नया करने का रास्ता दिखाती है।

इस मौके पर पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के प्रो. यदुवीर गौतम, प्रो. पायल, प्रो.राधिका शर्मा, प्रो. सुमित शर्मा और क्रिएटिव अड्डा की टीम के मैनेजिंग हेड आदित्य, गौरव, वंशिका शर्मा, राजा वर्मा आदि मौजद रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here