अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, AIIMS के मुताबिक हालत काफी बिगड़ चुकी है

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत इस वक्त ज्यादा गंभीर बनी हुई है। वाजपेयी की बिगड़ने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। एम्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी है। वाजपेयी 11 जून को किडनी, नली में संक्रमण, सीने में जकड़न और पेशाब की नली में संक्रमण होने के चलते एम्स में भर्ती कराए गए थे। एम्स की ओर से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 'दुर्भाग्यवश पिछले 24 घंटों में उनकी हालात ज्यादा बिगड़ गई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंच चुके हैं। 

Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia arrive at All India Institute of Medical Sciences where former Prime Minister #AtalBihariVaajpayee is admitted. pic.twitter.com/7clp2dTuqI

— ANI (@ANI) August 16, 2018

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स गए थे। वह करीब 7.15 बजे एम्स पहुंचे और 50 मिनट वहां रुके. पीएम के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी वहां पहुंचे। आज सुबह से कई नेता वाजपेयी को देखने पहुंच चुके हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी की खराब हालत को देखते हुए बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को रद्द कर दिया है। यह बैठक 18 और 19 अगस्त को होनी थी. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर पीएम मोदी 20 अगस्त को बुक लॉन्च भी करने वाले थे, इस कार्यक्रम को भी टाल दिया गया है।

 



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here