अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्‍कार कल, विजय स्‍थल के पास बनेगा स्‍मारक, 7 दिन का राष्‍ट्रीय शोक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। उन्‍होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। एम्‍स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनका गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया। वाजपेयी 11 जून को किडनी, नली में संक्रमण, सीने में जकड़न और पेशाब की नली में संक्रमण होने के चलते एम्स में भर्ती कराए गए थे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स गए थे। वह करीब 7.15 बजे एम्स पहुंचे और 50 मिनट वहां रुके। 

16 से 22 अगस्‍त तक राष्‍ट्रीय शोक रहेगा

अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को एम्‍स से 6ए कृष्‍णा मेनन अस्‍पताल ले जाया जा रहा है।  कल सुबह उनके पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए बीजेपी मुख्‍यालय ले जाया जाएगा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आज भारत ने महान बेटे को खो दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल‍ बिहारी वाजपेयी को लाखों लोग प्‍यार और सम्‍मान करते थे. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। 

 

Today India lost a great son. Former PM, Atal Bihari Vajpayee ji, was loved and respected by millions. My condolences to his family & all his admirers. We will miss him. #AtalBihariVajpayee

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने लिखा, 'अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !'

अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !

— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018

 

कई दलों ने नेताओं ने एम्‍स पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत के बारे में जानकारी ली। इनमें कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, लोक जनशक्ति पार्टी के राम विलास पासवान, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्‍दुल्‍ला, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्‍टी मनीष सिसोदिया शामिल हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here