अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र मेें जम्मू-कश्मीर के लिए पूरा पेज लिख दिया है, लेकिन कश्मीरी पंडित के लिए एक जिक्र भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सेक्युलेरिज्म में कश्मीरी पंडितों के लिए आंसू नहीं है. कांग्रेस पार्टी कश्मीर में सेना को कमजोर कर पत्थरबाजों को मजबूत कर रही है. अरुण जेटली बोले कि न्याय योजना भी कांग्रेस पार्टी का एक धोखा है, इसमें साफ नहीं किया गया है कि इसके लिए बजट कहां से आएगा. ये केंद्र की योजना नहीं है इसके साधन केंद्र से भी आएंगे और राज्य से भी आएंगे. ये तो पहले दिन कांग्रेस ने नहीं कहा था कि ये केंद्र और राज्य की संयुक्त स्कीम है. उन्होंने कहा कि जीएसटी में एक ही तरह का टैक्स लगाना गलत कदम है. अरुण जेटली ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के घोषणापत्र को राहुल गांधी से ज्यादा बार मैंने पढ़ा है. इस घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नई नीति ही ला रही है, जिसका मकसद इसे कमजोर करना है.