कपिल शर्मा को तो आज पूरी दुनिया जानती है, वह ना केवल एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन है, बल्कि टेलीविजन प्रेजेंटर, अभिनेता और निर्माता भी हैं| उन्होंने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुवात 2007 में कॉमेडी रीयल टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से किया था और इस शो के विजेता भी बने| यह शो जीतने के बाद लोगो ने कपिल को काफी सराहा और लोग उनको काफी पसंद भी करने लगे| यहाँ से कपिल कि कामियाबी कि शुरवात हुई| इससे पहले भी उन्होंने एमएच वन चैनल पर पंजाबी शो हसदे हसांदे राव में काम किया था|
बतादें आपको कि कपिल ने कॉमेडी सर्कस के न सिर्फ एक बल्कि पुरे 6 सीजन जीतें है| वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 6 और कॉमेडी शो छोट मियान जैसे बड़े कार्यक्रमों को होस्ट करते दिखाई दिए है | 2008 में कपिल को एक नए शो उस्तादों के उस्ताद में देखा गया जिसमें वह प्रतियोगिता के रूप में नज़र आए| लेकिन कपिल तब लोगो के बीच प्रसिद्ध हुए, जब 2013 में उन्होंने कलर्स चैनल पर अपना खुद का शो लांच किया जिसका नाम था "कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल"|
कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल ख़त्म होने तक, उन्होंने 2016 में "कपिल शर्मा शो" नामक एक नए कार्यक्रम के लिए सोनी टीवी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया| इसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा शो के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अपने "केनाइन" प्रोडक्शंस के तहत काम करना शुरू कर दिया था| इस शो से कपिल को लोगो से काफी पॉज़िटिव रिस्पांस मिलना शुरू हो गया था| आपको बतादें कि इससे पहले 2015 में कपिल ने बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में "किस किस को प्यार करें" फिल्म से बॉलीवुड में काम करने कि शुरुवात कि थी|
लेकिन कपिल का नाम कॉमेडी के बाद कई विवादों से भी घिर चूका है| हालही में कपिल का एक नया शो शुरू हुआ था जिसका नाम था "फ़ैमिली टाइम विथ कपिल" और इसकी शुरुवात से ही दर्शको से उन्हें पॉज़िटिव रिस्पांस नहीं मिला और लोगो को यह शो कुछ ख़ास पसंद भी नहीं आया, और 3 एपिसोड टीवी पर आने के बाद, चौथा एपिसोड शनिवार रात टेलीकास्ट नहीं हुआ|
गौरतलब है कि एपिसोड कि शूटिंग अभी नहीं हुई है| वह अभी अपने ट्विटर वार्डस में व्यस्त है| और इन सब का कारण कपिल का डिप्रेशन बताया जा रहा है| हालही में कपिल ने अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड और जर्नलिस्ट के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई है| कुछ दिनों पहले कपिल ने जर्नलिस्ट को कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स किए थे| यही नहीं बल्कि एक फ़ोन कन्वर्सेशन जारी किया गया है जिसमें कपिल काफी गन्दी भाषा का प्रयोग कर रहे है| वही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का कहना है कि कपिल कि मानसिक हालत ठीक नहीं है और कपिल को सुसाइड करने के ख्याल आते है|