सोमवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ी के साथ, सेंसेक्स ने मारी छलांग

सोमवार को शेयर बाज़ार के शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गई | सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत के साथ 164.44 अंक चढ़कर 35,391.70 पर आ गया | दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक 0.42 प्रतिशत यानि 45.00 अंक चढ़कर 10,741.20 पर आ गया | इससे पहले शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स में 95.12 की गिरावट आई और यह 0.27 प्रतिशत गिरकर 35,227.26 पर बंद हुआ था | दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सूचकांक में भी गिरावट आई और यह 39.95 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 10,696.20 पर बंद हुआ था |

सरकार का बड़ा ऐलान मुफ्त सेवा कर पर अब कोई GST नहीं |

सरकार ने बैंकिंग उद्योग को राहत देते हुए बैंको द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली तथाकथित मुक्त सेवाओं पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लेकर जारी भ्रम दूर कर दिया है | सरकार ने कहा की ये सेवाए GST के दायरे से बाहर है | पुराणी कर व्यस्था के तहत बैंको को सेवा का भुगतान नहीं करने पर नोटिस जारी गया थाम्जिसके बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी | हालाँकि पुराणी कर व्यवस्था के तहत इस मुद्दे का अभी तक समाधान नहीं किया गया है लेकिन सरकार ने ऐसे संकेत दिए है की ये नोटिस वापस लिए जा सकते है | केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने वित्तीय सेवाओ के लिए जारी 32 पन्नो के FQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवा) में स्पष्ट किया की बैंको द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सेवाओं पेर GST नहीं लेगेगी | इसमें साथ ही कहा गया है की ATM मशीने भी इसके दायरे में नहीं आती हैं |



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here