सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट जगत में छा जाने को हैं तैयार, श्रीलंका दौरे के लिए U19 टीम में हुआ चयन

सचिन तेंदुलकर के बेटे ‘अर्जुन’ का भारत की अंडर-19 टीम में चयन

सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर का चयन श्रीलंका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम को जुलाई में दो चार दिवसीय और पांच एक दिवसीय मुकाबला खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। आॅलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर का चयन चार दिवसीय मैच के लिए किया गया है। इस टीम की कमान दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत के हाथों में सौंपी गई है।

वहीं, श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई एक दिवसीय अंडर-19 टीम की कमान उत्तर प्रदेश के आर्यन जुयाल के हाथों में सौंपी गई है।अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 18 साल है। वह बाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से  बल्लेबाजी भी करते हैं। अर्जुन इस साल अप्रैल में धर्मशाला में लगे एक महीने लंबे कैम्प में हिस्सा लेने वाले 25 खिलाड़ियों में शामिल थे। अर्जुन तेंदुलकर की लंबाई 6 फीट से ज्यादा है। वह आॅस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं।

इसी साल आए थे चर्चा में

अर्जुन तेंदुलकर इस साल तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने आॅस्ट्रेलिया में आयोजित हुए 'क्रिकेट ग्लोबल चैलेंज' टी20 टूर्नामेंट में 'क्रिकेटर्स क्लब आॅफ इंडिया' की ओर से हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए 27 गेंद में 48 रन की पारी खेली थी और 4 ओवर में 4 विकेट भी चटकाए थे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here