इन दिनों चल रहे महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है | भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है भारत की तरफ से सभी महिला खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, टीम के मिले जुले प्रदर्शन से भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में प्रवेश पा लिया है | भारत ने लीग स्टेज में खेले गए अपने 5 मुकाबलों में से 4 मैच जीतकर फाइनल की राह पक्की की | भारतीय टीम को एकमात्र बांग्लादेश की टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा |
कुल 6 टीमे ले रही हैं हिस्सा
महिला एशिया कप टी-20 2018 में इस बार 6 देशो की टीमो ने हिस्सा लिया है इनमे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड व् मलेसिया प्रमुख हैं |
कैसा रहा है अबतक के भारतीय टीम का सफ़र
भारत ने इस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की थी 6 जून को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारत का सामना मलेसिया की टीम से था इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में मलेसिया की टीम के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मलेसिया की पूरी टीम महज 13.4 ओवर में 27 रनों पर ही सिमट गयी | भारत की तरफ से मिथाली राज ने 69 गेंदों में ताबड़तोड़ 97 रनों की नाबाद पारी खेली और उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया उनके अलावा गेंदबाजी में पूजा वस्त्रकार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे |
उसके बाद 5 जून 2018 को टूर्नामेंट के पांचवे या भारत के दूसरे मैच में उसका सामना था थाईलैंड की टीम से | थाईलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया | भारत की सधी हुई शुरुआत के बाद भी भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाये | उसके बाद बारी थी थाईलैंड टीम की, थाईलैंड की पूरी टीम 20 ओवर खेलने में तो कामयाब रही लेकिन महज 66 रन ही बना सकी | भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के आलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया |
भारतीय टीम का अगला मैच था 6 जून 2018 को, इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा | भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 141 रन बनाये जवाब में बांग्लादेश की टीम को 142 रनों की दरकार थी जिसे बांग्लादेश की टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया | बांग्लादेश की तरफ से मुंगला अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए और इतना ही नहीं कठिन परिस्थितियों में दिख रही बंगलादेशी टीम को 34 गेंद में 42 रन बनाकर जीत भी दिलाई | उनके इस आलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला |
7 जून 2018 ने भारत का मुकाबला था श्रीलंका की टीम से | श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 107 रन बनाये | इस आसान से दिख रहे लक्ष्य को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया | भारत की अनुजा पाटिल को मन ऑफ़ द प्लेयर के ख़िताब से नवाजा गया |
आज यानी की 9 जून 2018 को भारतीय टीम लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलने उतरी और सामने थी पाकिस्तान की टीम | जैसा की इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम करती आई है आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को महज 72 रनों पर रोक दिया भारत की गेंदबाज एकता बिष्ट ने 4 में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी | उसके बाद बारी थी इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने की जिसे भारतीय टीम ने 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया | एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया |
अब होगी 10 जून को फाइनल मैच में बांग्लादेश से टक्कर
भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है | अब फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला होगा बांग्लादेश की टीम से | निश्चित तौर पर भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को हलके में नहीं लेना चाहेगी क्यूंकि अभी तक हुए सारे मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है सिवाये एक मुकाबले के और वो मुक़ाबला था बांग्लादेश की टीम से ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की एशिया कप का विजेता कौन बनता है और किसके सर सजेगा ताज | गौरतलब है कि फाइनल मैच भारत के लिए आसान रहने वाला नहीं है क्यूंकि बांग्लादेश की पूरी टीम प्रचंड फॉर्म में है और इससे पहले भी बांग्लादेश की टीम भारत को हरा चुकी है | ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की फाइनल में बाजी कौन मारता है एक तरफ जहाँ भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने उतरेगी और ख़िताब जीतने की कोशिश करेगी तो वहीँ बांग्लादेश की टीम भी फाइनल पर कब्ज़ा करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा देगी | भारतीय टीम की अहम् खिलाडी कप्तान हरमनप्रीत तथा सलामी जोड़ी मिथाली राज व् स्मृति मंधाना पर जीत का दारोमदार रहेगा |